Update on : 10/07/2025 - " राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर। बी ए प्रथम प्रवेश आवश्यक सूचना दिनांक 09-07-2025 बी ए प्रथम सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु पंजीकरण कराने वाली छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय में प्रवेश हेतु साक्षात्कार प्रारंभ किया जा रहा है । ज्येष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) में अपना नाम देखकर समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार हेतु दिनांक- 11.07.2025 से महाविद्यालय के सभागार प्रातः 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक उपस्थित हों । साक्षात्कार हेतु आवश्यक मूल प्रमाण पत्र- 1. हाई स्कूल व इंटर अंक तालिका प्रमाण पत्र 2. ⁠जाति प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन सहित 3. ⁠निवास प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन सहित 4. ⁠आधार कार्ड 5. ⁠गैप होने की स्थिति में प्रार्थना पत्र 6. ⁠टी.सी. व सी.सी. मूल प्रमाण पत्र नोटः-साक्षात्कार के उपरान्त महाविद्यालय की वेबसाईट पर आॅनलाइन महाविद्यालय शुल्क जमा करना अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा प्रवेश निरस्त माना जायेगा। डाॅ0 अंकिता संयोजक बी ए प्रथम प्रवेश समिति स्वीकार्य नहीं होग।

Update on : 28/05/2025 - "Merit बी0ए0 प्रथम प्रवेश सूचना राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालयए रामपुर में सत्र 2025-26 स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाली छात्राएँ अपना पंजीकरण गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालयए मुरादाबाद के अंतर्गत समर्थ पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश संबंधी नियमों की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालयए मुरादाबाद के पंजीकरण के पश्चात राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालयए रामपुर की वेबसाइट पर भी अपना प्रवेश आवेदन पत्र भरकर दिनांक 5.06.2025 से निम्न संलग्नको के साथ महाविद्यालय में जमा करें। संलग्नकों की सूची . 1 हाई स्कूल व इंटर अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र छायाप्रति । 2ण् ⁠⁠⁠ CBSE/ICSE बोर्ड का माइग्रेशन प्रमाण पत्र छायाप्रति । 3आधार कार्ड छायाप्रति 4जाति प्रमाण पत्र छायाप्रति । (वेरीफिकेशन सहित) 5 स्थानांतरण प्रमाण पत्र व चरित्र प्रमाण पत्र TC & CC की छाया प्रति । 6 गैप होने की स्थिति में प्रार्थना पत्र एवं किसी राजपत्रित अधिकारी का चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। (मैरिट लिस्ट में नाम आने के उपरांत साक्षात्कार के समय समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है) नोट : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत पंजीकरण कराने वाली छात्राओं का आवेदन पत्र स्वीकार्य < होगा ।

मेरिट लिस्ट 25-2026 यहाँ डाउनलोड करे

Sr. No. Course Category Download
# B.A. Ist SC
# B.A. Ist OBC
# B.A. Ist Gen
# B.Sc. Ist SC
# B.Sc. Ist OBC
# B.Sc. Ist Gen

Promoting the headship programs of the Central and State government such as "SWATCHH BHARAT, SWASTH BHARAT", "PADHE BETIYAN, BADE BETIYAN", Skill Development etc;